India vs South Africa: Rohit Sharma से Yuvraj ने कहा, यह मेरी SEAT है यहाँ से उठो | वनइंडिया हिंदी

2017-12-29 28

Cricket consist of many more stories and much memories. In the end of the month, we have bought a special news from the world of cricket for our viewers in which you will be surprised by knowing that, once while traveling in a bus, Yuvraj Singh made Rohit Sharma feel awkward. Actually Rohit Sharma was sitting in team bus and it was his first foreign tour with team. as Yuvi came into the bus, he said with whose permission, you are sitting over here? This is my seat and I will sit here. Go to some other seat. Know details about this story.

क्रिकेट में कई दफे ऐसी चीजें हो जाती है, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. दरअसल हाल ही में एक ख़बर सामने आई है जिसमें पता चला की साल 2007 में जब रोहित पहली बार टीम के साथ विदेशी दौरे पर गए थे तब टीम के सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें बस में अपनी सीट से उठा दिया था. इस सीट को लेकर युवी ने कहा था कि यह मेरी सीट है और तुम किसकी इजाज़त से यहाँ बैठे हो? तुम कही और बैठो मैं यहाँ बैठूंगी. जानें पूरी ख़बर.